‘अनुशासनहीनता के नोटिस का असर नहीं, बीजेपी है ड्रामा पार्टी’ -डोटासरा का बड़ा बयान

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, उदयपुर में मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर भी दिया बयान, कहा- बीजेपी ड्रामा पार्टी है, सरकार में ब्यूरोक्रेसी है हावी, जहां पर मंत्रियों की नहीं सुनी जा रही, भजनलाल सरकार अपनी पार्टी के केबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को न तो चुप करा पा रही, न ही पार्टी से हटा पा रही, अनुशासनहीनता के नोटिस का भी नहीं है कोई असर, वही पुलिसकर्मियों की मांग पर डोटासरा ने कहा- सीएम को बड़ा दिल रखकर उनकी मांगों को सुनना चाहिए, किरोड़ी लाल मीणा अब इसमें टपक गए, ऐसे में अब पुलिस की छोटी-मोटी मांग भी नहीं मानी जाएगी, एसआई परीक्षा भर्ती का फैसला भी हो जाता लेकिन अटका दिया

Google search engine