प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर ने हमला करके वन विभाग के एक रेंजर देवेन्द्र चौधरी को उतार दिया मौत के घाट, इस घटना से हर कोई है सदमे में, यह घटना रणथम्भौर नेशनल पार्क के जोगी महल के पास ही रविवार को हुई दोपहर में, टाइगर देवेंद्र को मुंह में दबाकर ले गया जंगल में, देवेंद्र की बॉडी कर ली गई है रिकवर, रणथंभौर टाइगर सेंचुरी में एक महीने में यह हुई है दूसरी बड़ी घटना, वही इस घटना को लेकर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रितिक्रिया, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, ऐसे में चर्चा यह है कि अभी तक प्रदेश के मुखिया तक ने इस मामले में नहीं दी कोई प्रतिक्रिया, इस मामले को लेकर अशोक गहलोत ने कहा- सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में एक टाइगर द्वारा रेंजर श्री देवेंद्र चौधरी को मार दिए जाने का समाचार दुखद एवं चिंताजनक है, रेंजर श्री देवेंद्र चौधरी के परिजनों के मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, यह चिंता का विषय है क्योंकि अभी हाल ही में 16 अप्रैल को एक टाइगर के हमले में एक बालक की मृत्यु हो गई थी, राज्य सरकार से मेरा आग्रह है कि इसे गंभीरता से लें और वन अधिकारियों तथा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के साथ मिलकर इसे विषय पर मंथन करें, बता दें जानकारी के मुताबिक टाइगर ने जोगी महल गेट के पास देवेंद्र पर कर दिया था हमला, उन्हें मुंह में दबाकर टाइगर जंगल की तरफ ले गया, काफी देर तक टाइगर उनकी बॉडी पर बैठा रहा, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टाइगर करीब 20 मिनट तक देवेंद्र के शरीर के पास ही बैठा रहा, हालांकि टाइगर ने उन्हें खाया नहीं, वन कर्मियों ने देवेंद्र की बॉडी को रिकवर कर लिया है, इसके बाद तुरंत ही देवेंद्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया