‘सीकर से संभाग का हक़ छीनने वाले लोग किस हैसियत से…’ -CM भजनलाल पर भड़के डोटासरा

govind singh dotasara big statement
govind singh dotasara big statement

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर साधा निशाना, सीएम भजनलाल के सीकर दौरे को लेकर बोले गोविंद सिंह डोटासरा, कहा- आज सीएम साहब मेरे ग्रह ज़िले सीकर आए, कोचिंग संस्थाओं, निजी एवम सरकारी शिक्षण संस्थानों को टारगेट देकर बच्चों को जबरदस्ती बुलाकर प्रोग्राम भी कर लिया, लेकिन बड़ा सवाल अभी भी वही है सीकर को मिला क्या? आज सीकर से संभाग का हक़ छीनने वाले लोग किस हैसियत से सीकर आके भाषण दे रहे हैं, नानी गांव का जलभराव हो, मास्टर प्लान विसंगति की बात हो, नीमकाथाना ज़िले की माँग हो, यमुना के पानी की बात हो, इन सब पर एक शब्द भी नहीं बोला, सीकर ना भुला है ना भूलेगा, सब याद रखा जाएगा, बता दें रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे सीकर दौरे पर, यहाँ उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सामने आयोजित नशा मुक्ति शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लिया भाग, इस दौरान उन्होंने हजारों बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई

Google search engine