‘कैबिनेट की बैठक में मैंने मज़ाक में कहा था कि…’-किरोड़ी मीणा ने CM भजनलाल को लेकर दिया बड़ा बयान

kirodi lal meena on bhajanlal sharma
kirodi lal meena on bhajanlal sharma

राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, पिछले कुछ दिनों से मंत्री किरोड़ी मीणा थे दिल्ली दौरे पर, इस दौरान उन्होंने कई नेताओं से की मुलाकात, वही दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा के बारे में खुलकर की बात, मंत्री किरोड़ी मीणा ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मेरा तालमेल कभी भी नहीं था खराब, इतना ही नहीं किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा- कैबिनेट की बैठक में मैंने मज़ाक में कहा था कि जैसे गांव में कुएं पर नई मोटर लगती है तो शुरू में उसका इंजन ‘फक-फक’ करता है, फिर धीरे-धीरे रवा यानी स्मूद हो जाती है, अब हमारी सरकार का इंजन भी हो गया रवा

Google search engine