प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान भाजपा के एक नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सीकर जिले में भाजपा नेता ने अपने छोटे भाई की धारदार हथियार से गला काटकर कर दी हत्या, छोटे भाई की हत्या करने वाले भाजपा नेता मुकेश भींचर को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, वहीं मृतक श्रवण भींचर के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया, मिली जानकारी के अनुसार छोटे भाई की हत्या करने के बाद आरोपी ने परिवार और पुलिस को किया गुमराह और बनाने लगा मनगढ़ंत कहानी, कहा- बाइक से दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और छोटे भाई का गला काट कर चले गए, लेकिन पुलिस की जांच के बाद पूरा सच आया सामने और छोटे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाजपा नेता को किया गया गिरफ्तार, जमीन विवाद और घरेलू कलह के चलते बड़े भाई ने ही अपने छोटे भाई का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया, बता दें आरोपी मुकेश भींचर भाजपा में है सक्रिय कार्यकर्ता, उसे पार्टी की प्रदेश स्तरीय मॉनिटरिंग टीम में बीकानेर का प्रभार भी सौंपा गया था, हाल ही में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत महिला और युवा सम्मेलन की प्रदेशस्तरीय बैठक में भी वह हुआ था शामिल,मुकेश ने कई बार भाजपा नेताओं के साथ अपने फोटो भी सोशल मीडिया पर की थी पोस्ट




























