खींवसर में BJP विधायक की नहीं हनुमान बेनीवाल की चलती है! -रेवंत राम डांगा ने CM भजनलाल को लिखा पत्र

rewant ram danga big statement
rewant ram danga big statement

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लिखा पत्र, उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज करने वाले रेवंतराम डांगा ने अपने ही क्षेत्र में सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने का लगाया आरोप, रेवंतराम डांगा ने सीएम को लिखा कि उनकी अभिशंसा के खिलाफ अधिकारियों को नियुक्तियां दी जा रही है, जबकि सांसद हनुमान बेनीवाल जो चाहते हैं वो ही हो रहा है, विधायक डांगा ने ने पत्र में लिखा- उनके निर्वाचन क्षेत्र में पूरा खींवसर उपखंड व मूंडवा का आधा क्षेत्र आता है, खींवसर में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीडीपीओ, उप रजिस्ट्रार, बीसीएमओ, बीडीओ, सीबीईओ, डिस्कॉम के एईएन व जेईएन सहित कई खंड स्तरीय अधिकारियों के स्थानांतरण व पदस्थापन के लिए अनुशंसा की थी, लेकिन एक भी मेरी अनुशंसा अनुसार नियुक्ति नहीं दी गई, विधायक ने आगे लिखा- जबकि रालोपा की विचारधारा के अधिकारियों व कर्मचारियों का खींवसर क्षेत्र में पदस्थापन व स्थानांतरण किया गया, इससे खींवसर क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में है रोष, इसके साथ ही रेवंत राम डांगा ने हनुमान बेनीवाल पर दोनों पार्टियों से सांठ-गांठ कर अपनी राजनीति चलाने का लगाया आरोप, देखें पत्र

gmn5zebawaasw g (1)
gmn5zebawaasw g (1)
Google search engine