प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद और RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल कल जयपुर में करेंगे बड़ी रैली, S.I. भर्ती को रद्द करवाने, RPSC के पुनर्गठन सहित कई मुद्दों को लेकर बेनीवाल कल लाखों युवाओं के साथ करेंगे रैली, जयपुर के आवासन मंडल मैदान मानसरोवर में होगी यह रैली, वही इसे लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल ने की बड़ी अपील, सांसद बेनीवाल ने कहा-अब बात सिर्फ एक भर्ती की नहीं रही… बात अब उस ज़ुल्म के खिलाफ़ आवाज उठाने की है, जिसने राजस्थान के लाखों युवाओं के सपनों को रौंदा है, मैं हनुमान बेनीवाल, वो बेटा हूं इस मिट्टी का, जो न कभी किसी सत्ता से डरा, न कभी अपने जमीर से समझौता किया, हर बार जब भी राजस्थान के किसी भी कोने में,किसी भी युवा पर अन्याय हुआ, मैंने आवाज़ उठाई, चाहे मुझे सदन से निकाल दिया गया हो, या मेरी आवाज़ दबाने की हर संभव कोशिश की गई हो. 25 मई को फिर एक इम्तिहान है—मेरा नहीं, आपक, ये आपकी तक़दीर, आपके भविष्य और आपकी आवाज़ का इम्तिहान है, मुझे पता है, कोई जाति का नाम लेकर आपको रोकने आएगा, कोई धर्म की दीवार खड़ी करेगा, कोई कहेगा कि ‘क्या फर्क पड़ता है’, लेकिन मैं आपसे एक सवाल पूछता हूं- क्या आपकी बेरोजगारी जाति देखकर आती है? क्या पेपर लीक धर्म देखकर होते हैं? क्या सपनों की क़ीमत पार्टी देखकर तय होती है? नहीं, बेनीवाल ने आगे लिखा- तो फिर अब और चुप क्यों? मैंने अपना सब कुछ दांव पर लगाया है—कभी संसद में लड़ा, कभी सड़कों पर उतरा, कभी जेल गया, कभी धमकियों से गुज़रा… सिर्फ इसलिए ताकि जब आप लड़ने को तैयार हों, तो कोई हनुमान बेनीवाल आपके साथ खड़ा हो, अब मैं आपसे मांगने आया हूं—अपने लिए नहीं, बल्कि आपके उस भविष्य के लिए जिसे बार-बार कुचला गया, 25 मई को जयपुर की सड़कों पर सिर्फ भीड़ नहीं चाहिए, हर कदम में वो आक्रोश चाहिए जो एक नई व्यवस्था की नींव रखे, मैं इंतज़ार करूंगा उन आंखों का जिनमें उम्मीद हो, उन आवाज़ों का जिनमें हिम्मत हो, और उन कदमों का जो इस व्यवस्था की नींद तोड़ सकें, आइए… मेरे साथ… पार्टी व झंडे का भेद भूलकर, सिर्फ और सिर्फ अपने हक़ की लड़ाई के लिए, अगर अब नहीं जगे, तो फिर कभी मत कहना कि कोई लड़ा नहीं, आपका साथी – हनुमान बेनीवाल