राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, लोकसभा में कल देर रात पास हुआ वक़्फ़ बिल, वही बिल पास होने से पहले नागौर से लोकसभा सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने दिया जबरदस्त भाषण, सांसद बेनीवाल के इस भाषण की हर तरफ हो रहे है तारीफ, हनुमान बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा- मैं ही लड़ाई लड़ रहा हूँ यहाँ पर लड़ाई मैं लड़ रहा हूँ, हर मुद्दे पर मैं ही लड़ाई लड़ रहा हूँ, वक्फ संसोधन बिल पर बहस के दौरान सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की वजह से नहीं हुआ मुसलमानों की स्थिति में सुधार, इसके लिए कांग्रेस दोषी है, मैं इस बिल के खिलाफ हूं, लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी विचार करती तो निश्चित रूप से रोजगार के क्षेत्र में लोगों को बहुत बड़ा फायदा हो सकता था, इसलिए सरकार को मुस्लिम समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रखने की है जरूरत, वही बेनिवला ने देश की आजादी में मुस्लिम क्रांतिकारियों के योगदान का जिक्र किया, कहा- ऐसे विधेयक को लाने से पूर्व सरकार को इन क्रांतिकारियों के योगदान को याद रखना चाहिए था, सांसद बेनीवाल ने सदन में सरकार से सवाल करते हुए कहा- क्या यह विधेयक वाकई में पारदर्शिता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए है, या फिर इसके पीछे कुछ और ही मंशा छुपी है? पिछले कुछ वर्षों में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को लेकर विभिन्न प्रकार के आरोप लगाए गए, लेकिन क्या यह समाधान उन्हीं आरोपों के खिलाफ है या फिर एक राजनीतिक एजेंडा इस पर सरकार अपनी मंशा स्पष्ट करें, बेनीवाल ने आगे कहा- एक तरफ सरकार कहती है कि यह बिल धार्मिक स्वतंत्रता के में दखल नहीं देगा तो फिर देश का आम मुस्लिम इसका विरोध कर रहा है, वही बेनीवाल ने खुद के संसदीय क्षेत्र के नागौर, डीडवाना,मकराना,लाडनूं के मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल की भी आवाज उठाई, सांसद बेनीवाल ने कहा- जब मुस्लिम समाज की बात चल रही है तो सदन के माध्यम से सरकार को अवगत करवाना चाहता हूँ कि भारत में मुसलमानों को अब भी आर्थिक और सामाजिक असमानताओं का सामना करना पड़ रहा है, सरकार की नीतियों में बदलाव आए हैं लेकिन मुसलमानों की शिक्षा और रोजगार में स्थिति में कोई व्यापक सुधार नहीं हो पाया इसलिए सरकार को मुस्लिम समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने पर विशेष जोर रखने की जरूरत है, इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार से राजस्थान की वफ्फ संपतियों की भी जानकारी चाही और कहा- अगर कोई संपत्ति वर्षों से वक्फ के रूप में उपयोग की जा रही है और धार्मिक कार्यों से जुड़ी हुई है, तो उसे अचानक सरकारी संपत्ति घोषित करना किस दृष्टि से न्यायसंगत नहीं हो सकता, आरोप लगाते हुए सांसद ने कहा- इस मामले में गठित जेपीसी ने भी विपक्ष की आवाज को अनसुना किया, वही सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा- आज इस महत्वपूर्ण विधेयक पर कांग्रेस पार्टी में राजस्थान के एक भी सांसद को बोलने का अवसर नहीं दिया