राजस्थान की राजनीति से जुडी सबसे बड़ी खबर, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा को लेकर सोशल मीडिया पर कई खबरे हो रही है वायरल, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत की एक पोस्ट से राजस्थान की सियासत में उठ गया एक सियासी बवंडर, सुप्रिया श्रीनेत ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया था एक पोस्ट, इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि बीजेपी, राजस्थान, दिल्ली, ले मेरिडियन होटल और रशिया !!! उनके इस पोस्ट के बाद निकाले जा रहे थे कई सियासी मायने, इसके बाद बीजेपी के कई नेताओं ने बैरवा के बचाव में दिए थे बयान, वही आज कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत आई है जयपुर, पीसीसी में मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए अपने ट्ववीट को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बयान, उन्होने कहा- यह कौन सा उड़ता तीर है जो बीजेपी पकड़ रही है, मुझे पता नहीं मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया, तो क्लीन चिट किसे दी जा रही है, क्या यह चोर की दाढ़ी में तिनका नहीं है?, मैंने बिना किसी का नाम लिए 4 शब्द लिख दिए, बीजेपी में उन 4 शब्दों से मंच जाता है हड़कंप, क्यों मच जाता है, मुझे तो इसका अंदाजा नहीं है, इसका मतलब है कि वह खुद कुछ कंकाल ऐसे लेकर बैठे हैं, मैंने केवल 5 शब्द लिखे हैं इधर से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है, कांग्रेस नेता ने आगे कहा- जब आरोप ही नहीं लगा तो स्पष्टीकरण क्यों दिया जा रहा है?, मैंने कहां कहा, बिलो द बेल्ट, मैं आपका अपना जयपुर दिल्ली शहर लिख दूं तो कोई वार किया क्या?, मैंने 4 शब्द लिखे बीजेपी को क्यों लगता है कि उनके साथ ऐसा हुआ, मेरे मन में आया रसिया यूक्रेन का युद्ध चल रहा है, दिल्ली में रहती हूं रोज ली मेरिडियन देखती हूं दिल्ली जाते हुए, किस तरीके के किस्से कहानी हो रहे हैं वहां पर, इसलिए मुझे राजस्थान की याद आई और मैंने यह लिख दिया