प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान पर किया पलटवार, पिछेल कई दिनों से सांसद हनुमान बेनीवाल प्रदेश सरकार और सीएम भजनलाल पर है हमलावर, वही सांसद बेनीवाल के बयानों को लेकर अब गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया पलटवार, मंत्री बेढम ने कहा- नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार अपने बयानों में राजस्थान के नेताओं के प्रति अनर्गल टिप्पणी करने के आदी हो गए हैं, महाराजा सूरजमल जी की पवित्र भूमि भरतपुर में जब हनुमान बेनीवाल गए तो वहां कम लोगों को देखकर अपना आपा खो बैठे और मुख्यमंत्री जी एवं मेरे खिलाफ जिन शब्दों का उपयोग किया वह उन्हें शोभा नहीं देता, हनुमान बेनीवाल निराशा में है, क्योंकि उपचुनाव में इनकी मैडम चुनाव हार गई थी, वह चुनाव इसलिए हारी क्योंकि जनता को मुख्यमंत्री जी का विकास और विजन पसन्द आया, इसलिए उपचुनाव हारने के बाद हनुमान बेनीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे, हनुमान बेनीवाल किसी के बारे में कुछ भी बोल देते हैं, वह दो बार के सांसद हैं, विधायक रहे हैं, उनके पिताजी और भाई भी विधायक रह चुके हैं, उन्हें संसदीय भाषा का इस्तेमाल करके अपनी बात उचित मंच पर रखनी चाहिए, हनुमान बेनीवाल को किसी के प्रति निम्न स्तर की भाषा का उपयोग करना शोभा नहीं देता है, बेढम ने आगे कहा- हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि राजस्थान का कोई इतिहास ही नहीं रहा। लगता है उन्होंने महाराजा सूरजमल जी, पन्नाधाय जी, महाराणा प्रताप जी को नहीं पढ़ा, राजस्थान के वीर योद्धाओं ने मुगलों को सबक सिखाने का काम किया तथा त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति रहे हैं, मुख्यमंत्री जी राजस्थान को विकास की दृष्टि से नम्बर वन बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं, आजतक के इतिहास में अगर तुलना करें तो जितना बजट विकास योजनाओं के लिए पहले वर्ष में मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में दिया गया है, वह उल्लेखनीय है, हनुमान बेनीवाल सकारात्मक रहें और सकारात्मकता से अपनी बात रखें, देखें मंत्री बेढम का पूरा बयान…