प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस नेता और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान,अंता उपचुनाव को लेकर लगातार बयानबाजी का सिलसिला है जारी, मीडिया से बात करते हुए डोटासरा ने कही बड़ी बात, जब पत्रकारों ने सवाल किया कि नरेश मीणा आरोप लगा रहे है कि मैं डोटासरा जी का मोरियाँ भुला दूंगा, इस पर डोटासरा ने कहा- वो कुछ भी बोल सकता है, उनकी शैली के ऊपर मैं नहीं जा सकता, वो मेरे पैर पकड़कर कांग्रेस को ज्वाइन किया था, जब देवली-उनियारा की टिकट नहीं मिली थी तो मेरे पास आया था, मेरे धोक खाया था, उसने कहा था कि भाई साहब आप सही कह रहे हो मैं चुनाव नहीं लडूंगा और दूसरे दिन बयान दिया था कि दोविन्द डोटासरा सच्चा इंसान है, अच्छा इंसान है, इसके चार दिन बाद फॉर्म भी भर दिया, चुनाव भी लड़ लिया, हार भी गया, जेल भी चला गया, अब वहां भी चुनाव लड़ रहा है, क्या-क्या बोल रहा है किसके लिए, अशोक चांदना के लिए क्या बोल रहा है, भाया को धमकी दे रहा है, मेरे लिए क्या बोल रहा है, कौन किसी के लिए क्या बोल रहा है, वो उनका अपना विवेक है, यह जनता सब देख रही है, जो जैसा है वैसा जनता के सामने आजाएगा और रिजल्ट भी आजाएगा



























