Rewant Ram Danga on hanuman beniwal
Rewant Ram Danga on hanuman beniwal

बीजेपी नेता और खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा ने नागौर सांसद हुनमान बेनीवाल पर साधा जोरदार निशाना, हनुमान बेनीवाल ने जयपुर में हुए अग्निकांड को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की तीखी आलोचना की थी, बेनीवाल ने सीएम भजनलाल को बताया था अशुभ, इसके बाद बेनीवाल आ गए थे बीजेपी के निशाने पर, वही इसे लेकर अब खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने हनुमान बेनीवाल के बयान पर किया पलटवार, कहा- सांसद हनुमान बेनीवाल हैं बड़बोले नेता, जैसा चाहे देते हैं बयान, सभ्य नहीं हैं, हनुमान बेनीवाल और आरएलपी के पास राजस्थान में नहीं है कोई जनाधार, ये पहले 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से बने थे सांसद और 2024 में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से बने सांसद, इनके खुद के और इनकी पार्टी के पास कोई जनाधार,बौखलाहट के कारण मन चाहे किसी भी नेता और पार्टी के खिलाफ कर रहे हैं बयानबाजी, ये गलत है, रेवंतराम डांगा ने आगे कहा- हनुमान बेनीवाल अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वो है निंदनीय

Leave a Reply