थानाधिकारी की कुर्सी पर जा बैठे विधायक बालमुकुंद आचार्य, विधायक के सामने बैठे रामगंज, गलता गेट और माणक चौक थाने के थानाधिकारी, विधायक बालमुकुंद आचार्य रामगंज थाने में थानाधिकारी की सीट पर बैठ कर ली पुलिस कर्मियों की बैठक, कावड़ यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर ली बैठक, वही प्रोटोकॉल के मुताबिक थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ सकते हैं केवल पुलिस अधिकारी और गृह विभाग के अधिकारी, थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ मीटिंग लेने का वीडियो और फोटो विधायक बालमुकुंद आचार्य ने खुद के सोशल मीडिया हैंडल पर भी किया शेयर, वही इस लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिया बयान, कहा- यह BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य हैं, यह जयपुर के रामगंज थाने गए, वहाँ यह SHO की कुर्सी पर ही विराजमान हो गए और बाक़ी पुलिसकर्मी स्कूल के बच्चों की तरह सामने बैठ कर मानो ज्ञान सुनने लगे, हद है!





























