प्रदेश की सियासत से जुडी बड़ी खबर, नागौर सांसद और RLP पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने आंदोलन को लेकर किया बड़ा ऐलान, भारत-पाक तनाव के हालात के बीच सांसद बेनीवाल ने 8 मई को जयपुर में चल रहा आंदोलन कर दिया था स्थगित, वही अब एक बार फिर बेनीवाल ने आंदोलन जारी रखने का किया ऐलान, सांसद बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि S.I. भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर स्थगित किया गया आंदोलन कल से पुन: जयपुर में शुरू किया जाएगा, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सदैव प्रदेश के मेहनतकश युवाओं के साथ खड़ी है, बता दें आरएलपी पार्टी का जयपुर में पिछले 13 दिनों तक SI भर्ती 2021 को रद्द करने, RPSC को भंग कर पुनर्गठित करने, PTI भर्ती में सत्यापन की मांग, तथा REET व RAS घोटालों की सीबीआई जांच जैसे मुद्दों पर चल रहा था आंदोलन