‘डोटासरा गांव के गंवारों जैसी भाषा का करते हैं इस्तेमाल और…’ -जोगेश्वर गर्ग

rajasthan politics
rajasthan politics

विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कांग्रेस पार्टी और पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, जोगेश्वर गर्ग ने कहा- कांग्रेस अब हो चुकी है मुद्दाविहीन, जिसके कारण उनके नेता निराधार कर रहे हैं बयानबाजी, इतना ही नहीं जोगेश्वर गर्ग ने डोटासरा की भाषा को लेकर भी कसा तंज, कहा- डोटासरा बच्चों जैसी हरकतें करते हैं और गांव के गंवारों जैसी भाषा का करते हैं इस्तेमाल, विधानसभा जैसे गंभीर मंच पर इस तरह की भाषा किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं देती शोभा, सदन के भीतर जिस तरह की हल्की और अनुचित भाषा का उपयोग करते हैं, उसे सुनकर हमें होती है शर्मिंदगी, वही इसके साथ ही गर्ग ने गोविन्द सिंह डोटासरा की तुलना कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की, कहा- जैसे दिल्ली में राहुल गांधी बिना तथ्य के आरोप लगाते हैं, वैसे ही राजस्थान में डोटासरा करते हैं निराधार बातें

Google search engine