Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'तड़प रहे है डोटासरा, जोरदार तड़पन है कैसे माल खाए, कैसे...' -मदन...

‘तड़प रहे है डोटासरा, जोरदार तड़पन है कैसे माल खाए, कैसे…’ -मदन दिलावर का बड़ा हमला

Google search engineGoogle search engine

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, भजनलाल सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश कांग्रेस और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर साधा निशाना, मंत्री दिलावर ने कहा- माननीय गोविन्द सिंह जी डोटासरा जो कांग्रेस के अध्यक्ष है, वो उलुल-जुलुल बोलते रहते है, जब जिलें बनाने की चर्चा आई तो अपना नहीं लगाया दिमाग, न किसी एक्सपर्ट से राय ली, केवल राजनैतिक लाभ लेने के लिए उन्होंने एक-एक विधानसभा क्षेत्र का भी जिला बना दिया, माननीय भजनलाल जी मुख्यमंत्री है, उन्होंने एक्सपर्ट से राय ली कमेटी बनायी, फिर मंत्रीमण्डलीय उपसमिति बनाई, सबसे विचार विमर्ष करने के बाद जो सलाह आई, उसके आधार पर जिला का निर्माण हुआ है और जो सही है, परन्तु ये कांग्रेस को पच नहीं पा रहा है, कांग्रेस उछल-कूद कर रही है, ये अपनी झेप को मिटा नहीं पा रहे है, उपचुनाव मेें आपने देखा होगा कि कांग्रेस को मिली है सिर्फ एक सीट, अब क्या करें बेचारे इसलिए कर रहे है उलुल-जुलुल बयानबाजी, मदन दिलावर ने आगे कहा- माननीय भजनलाल जी शर्मा जो काम कर रहे है और जिस प्रकार से उनकी स्पीड है उससे कांग्रेस घबराई हुई है, उनको लग रहा है कि आगामी 100 साल तक तो शायद कांग्रेस वापस नहीं आ पाएगी और इसलिए जिस प्रकार से मछली को पानी के बाहर निकाल देते है और वो तड़पती रहती है, उसी प्रकार से तड़प रहे है गोविन्द सिंह डोटासरा, जोरदार तड़पन है कैसे माल खाए, कैसे भ्रष्टाचार करें, कैसे लुटपाट करें, ये सभी इनको नजर आ रहा कि हमने कितना आनन्द लिया था कितना लुटपाट की थी, अब तो कुछ हो ही नहीं रहा है इसलिए बालक कि तरह मचल रहें है

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img