राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, फलोदी जिले में नाबालिग के साथ बलात्कार की घटना के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कानून व्यवस्था को लेकर डोटासरा ने कहा- कुछ तो शर्म करो सरकार, भाजपा की निकम्मी सरकार और कमजोर कानून व्यवस्था का परिणाम है कि आज हमारी बेटियां गांव, घर और स्कूल में भी नहीं है सुरक्षित, एक के बाद एक छोटी-छोटी बच्चियों से दरिंदगी की घटनाएं प्रदेश को शर्मसार कर रही हैं, लेकिन मुख्यमंत्री जी आंखें मूंदकर बैठे हैं, महिला सुरक्षा का वादा करके भाजपा सत्ता में आई लेकिन पिछले 1 साल में नाबालिग बच्चियों के साथ रिकॉर्ड अपराध और दरिंदगी की हुई हैं घटनाएं, पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा- साल 2024 में प्रदेश की 1610 नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म हुआ है, जो पिछली कांग्रेस सरकार के समय 2023 की तुलना में 3.34% और 2022 की तुलना में 10.2% हैं अधिक, 2024 में प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा महिलाओं से दरिंदगी और पॉक्सो एक्ट के मामले दर्ज हुए हैं लेकिन सरकार ना कानून व्यवस्था दुरस्त कर पाई और ना ही बेटियों को सुरक्षा दे पाई, मासूम बेटियों से बलात्कार की आए दिन घटनाएं और ये आंकड़ें भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर कर रहे हैं, साथ ही भाजपा के ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ नारे की असलियत बता रहे हैं