विधानसभा नहीं ट्विटर पर रहते हैं गहलोत-भजनलाल के बयान पर सियासी घमासान

bhajanlal sharma vs ashok gehlot
bhajanlal sharma vs ashok gehlot

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत पर साधा जोरदार निशाना, बीकानेर दौरे के दौरान सीएम भजनलाल ने गहलोत को जमकर घेरा, वही इसके बाद अशोक गहलोत ने भी सीएम भजनलाल के आरोपों का किया पलटवार, भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे एक पूर्व मुख्यमंत्री जी विधानसभा में एक दिन भी नहीं आते लेकिन ट्विटर पर चलते हैं, बहुत सुर्ख़ियों में रहना चाहते है, मैं जरा उनसे कहना चाहता हूँ कि आप ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन कभी अपने ट्वीट तो देख लीजिए, जब आपकी पांच साल की सरकार थी, राजस्थान की जनता के लिए आपने क्या किया? ये ट्विटर से काम नहीं चलता है, राजस्थान की जनता के बीच में जाना होता है, उनका दुःख, दर्द को समझना पड़ता है, जनता की परेशानी को पूरी तरह खत्म करने का काम सरकार का होता है, वही अब सीएम भजनलाल के आरोप के बाद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भजनलाल के बयान का किया पलटवार, गहलोत ने कहा- आज मुख्यमंत्री जी ने एक सरकारी कार्यक्रम में जनता की शिकायतें बताने वाले एवं सरकार की कमियां उजागर करने वाले मेरे ट्वीट्स पर टिप्पणी की, मुख्यमंत्री जी, मैं आपको लगभग ढाई साल पुराना आपका यह ट्वीट याद दिलाना चाहता हूं जिसमें आप कांग्रेस सरकार से बाजरे की MSP पर खरीद की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार को अब डेढ़ साल होने जा रहा है। आपके घोषणा पत्र में भी बाजरे की MSP पर खरीद का वादा था। आज आप बता ही दीजिए कि MSP पर बाजरे की खरीद आप कब से शुरू करने वाले हैं?

Google search engine