‘आज से मेरी…’ -किरोड़ी मीणा की नाराजगी खत्म, किसान सम्मेलन में दिया ये बड़ा बयान

kirodi lal meena
kirodi lal meena

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा की अपनी ही सरकार से नाराजगी हुई खत्म, अब एक बार फिर से काम पर लौटेंगे भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, लोकसभा चुनाव के बाद किरोड़ी मीणा ने दिया था इस्तीफा, लेकिन सरकार ने अभी तक उसे नहीं किया था स्वीकार, वही इसके बाद कुछ दिनों पहले ही किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाए थे फ़ोन टैपिंग के आरोप, इसके बाद विपक्ष ने भजनलाल सरकार पर साधा था जमकर निशाना, लेकिन अब किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी हुई खत्म, बीकानेर में किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए किरोड़ी मीणा ने दिया बड़ा बयान, कहा- आज से मेरी सक्रिय राजनीति में पुनः वापसी, मंत्री के रूप में आज से मेरा कामकाज शुरू, बीकानेर से कर रहा हूं सक्रिय वापसी, मैं बीकानेर में पढ़ा और यहां मंत्री बनकर भी आया, मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं

Google search engine