राजस्थान की राजनीति से दुखद खबर, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता विवेक धाकड़ ने आज सुबह अपने घर में की आत्महत्या, धाकड़ ने अपने हाथों की काटी नसे, इसके बाद उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने धाकड़ को घोषित कर दिया मृत, पुलिस के अनुसार आत्महत्या का कारण बताइ जा रही है पारिवारिक कलह, विवेक धाकड़ 2019 के उपचुनाव में मांडलगढ़ से चुने गए थे विधायक, इसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के गोपाल शर्मा से हार गए थे चुनाव, विवेक धाकड़ बीते दिन भीलवाड़ा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी सीपी जोशी के नामांकन के दौरान कलेक्टर कार्यालय में थे मौजूद, धाकड़ जोर-जोर से कर रहे थे सीपी जोशी का प्रचार