प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, नागौर के खींवसर में भाजपा प्रत्याशी की नामांकन सभा में ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर साधा निशाना, इसके साथ ही ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को टिकट मिलने पर किए हैं सियासी वार, अपने भाषण में ज्योति मिर्धा ने कहा- कल सभी कार्यकर्ता और रेवंतराम जी बैठे थे मेरे घर पर, तब तक इनका कैंडिडेट नहीं हुआ था अनाउंस, सभी यह कयास लगा रहे थे कि एक दिन पहले भाषण दिया है कि जहर का घूंट पीना पड़ सकता है, हमने भी सोचा इस बार तो कार्यकर्ता को मिल ही जाएगा टिकट, तभी कनिका जी का नाम आया सामने, मैंने कहा- ये जहर का घूंट तो नारायण जी को पिलाया है, बेनीवाल पर तंज कसते हुए ज्योति मिर्धा ने कहा- नाम घोषित होने के बाद कनिका जी प्रेस से बातचीत करने हुए कह रही थी कि मैं महिला सशक्तिकरण के लिए करूंगी काम, हमने कहा कि शुरुआत घर से करो, हमारे नेता ने बोलने में किसी भी महिला को नहीं छोड़ा, पहले वसुंधरा जी, स्वर्गीय किरण माहेश्वरी जी और दिव्या मदेरणा, ज्योति मिर्धा भी… मैं तो रोज सुनती हूं, पहले तो सुधारनी पड़ेगी बोलचाल, हालांकि अब उनकी भाषा में आया है सुधार भी, इतना ही नहीं ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा- अपना चुनाव मानकर लड़ो, ऐसा मौका अब दोबारा नहीं आना है, बकरी इस बार फांटे में आई हुई, जहर का घूंट पीकर बैठी है, इस बार पीछे मत रहना, रंग बदलने वाले गिरगिट को जनता और पार्टियां पहचान चुकी हैं