क्या गहलोत अपने करीबी नेताओं को दिला पाएंगे टिकट? दिल्ली में बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर जारी

rajasthan congress
rajasthan congress

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कल तक कांग्रेस की लिस्ट का सभी को था बेसब्री से इंतजार, लेकिन शाम होते होते आई एक और खबर कि अब 20 तारीख के बाद जारी होगी कांग्रेस कि सूची, वहीं सूत्रों की मानें तो कल हुई CEC की बैठक में आलाकमान ने अशोक गहलोत के करीबी शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठोड को टिकट नहीं देने का किया है फैसला, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब दिल्ली में मिल रहे है बड़े नेताओं से, वहीं सूत्रों के अनुसार आज भी सुबह गहलोत ने अम्बिका सोनी से की है मुलाकात, माना जा रहा है की गहलोत चाहते है की शांति धारीवाल और धर्मेंद्र राठोड को मिले टिकट, लेकिन आलाकमान कर चुका है अपना रुख साफ़, 25 सितम्बर की घटना को लेकर आलाकमान अभी भी है इन तीनों नेताओं से नाराज, इसलिए इनको टिकट नहीं देना चाहता है आलाकमान

Google search engine

Leave a Reply