खड़गे, राहुल-प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर टोंक में पायलट का बड़ा बयान

sachin pilot
sachin pilot

राजस्थान में दीपावली के बाद कांग्रेस के प्रचार में आयेगी तेजी, सचिन पायलट ने आज टोंक में पत्रकारों से बातचीत में कहा- जल्द ही राजस्थान आएंगे खड़गे साहब, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दीपावली बाद करेंगे बड़ी जनसभाओं को संबोधित, मैं ऐसा मानता हूं कि कांग्रेस का लगातार बढ़ रहा है ग्राफ, यह चुनाव लड़ा जा रहा है विकास के नाम पर, भाजपा ने की है कई बार इसे डायवर्ट करने की कोशिश, लेकिन सब जानती है जनता, इसका आधा जवाब जनता भाजपा को देगी 25 नवंबर को और 3 दिसंबर को दे देगी पूरा जवाब, बीजेपी है बैकफुट पर, कांग्रेस बनाए हुए है बढ़त, बीजेपी का केम्पेन नहीं कर पा रहा टेकऑफ, वहीं प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर कहा- कल प्रधानमंत्री जी भी आए थे लेकिन मुझे नहीं लगता की इससे कोई आएगा बड़ा बदलाव, केंद्र के नेताओं को करनी पड़ रही है यहां ज़्यादा मेहनत, क्योंकि प्रदेश के बीजेपी के नेताओं की नहीं पड़ रही पार, यह चुनाव निर्णायक इसके बाद होंगे लोकसभा चुनाव, बीजेपी के पास ले देकर मन्दिर, मस्जिद, हिन्दू, मुस्लिम, किसी नेता की आलोचना कर देना, अपने नेता की बड़ाई करना इन्हीं तक सीमित है बीजेपी, देश में जो हालात आज निर्मित हुए उसकी बीजेपी है ज़िम्मेदार

Google search engine