राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए 10 प्रत्याशियों की सूची की जारी, पार्टी प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जारी की सूची, खुद सांसद हनुमान बेनीवाल भी खींवसर से लड़ेंगे चुनाव, भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बड़ारडा, कोलायत से रेवत राम पवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी, जोधपुर शहर से डॉक्टर अजय त्रिवेदी लड़ेंगे चुनाव