राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बीजेपी आज जारी कर सकती है अपनी तीसरी सूची, आज जारी होने वाली लिस्ट में 50-55 नाम हो सकते है शामिल, कल देर रात चला बीजेपी मुख्यालय में बैठकों का दौर, कल शाम पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई थी सीईसी की बैठक, सूत्रों की माने तो सीईसी की बैठक में 70 सीटों पर प्रत्याशियों पर लगी है मुहर, सीईसी की बैठक के बड़ी कई सेटों पर फिर हुआ था मंथन, देर रात 11.30 बजे तक चला था मंथन, वही कहा जा रहा की अब नहीं होगी कोई भी सीईसी की बैठक, वही पॉलिटॉक्स के पास है ऐसे 30 नाम जिनको टिकट मिलने की है पूरी समभावना, देखें पूरी लिस्ट…
सरदारपुर -महेंद्र सिंह राठौड़
बांसवाड़ा से धन सिंह रावत
पचपदरा – प्रकाश सिंह
मारवाड़ जंक्शन -कैसा राम चौधरी
ओसियां – भेराराम सियोल
जैसलमेर -छोटू सिंह भाटी
जोधपुर – अतुल भंसाली
लोहावट – गजेन्द्र सिंह खींवसर
खाजूवाला -विश्वनाथ मेघवाल
कोलायत- पूनम क़वर भाटी या देवी सिंह भाटी
दौसा -शंकर शर्मा
सूरतगढ़- राम प्रताप या राजेन्द्र भादू
करणपुर- सुरेंद्र पाल टीटी
किशनपोल -ज्योति खंडेलवाल
विराटनगर -कुलदीप धनकड़
डीडवाना -जितेंद्र सिंह जोधा
लाडनूं -करणी सिंह
खेतड़ी -डॉक्टर धर्मपाल या दाताराम गुर्जर
हिण्डोली -प्रभुलाल सैनी
बहरोड़ -डॉक्टर जसवंत यादव
सीकर से रतन जलधारी
खंडेला से सुभाष मील
जमवारामगढ़ से महेंद्र पाल मीणा
भरतपुर से गिरधारी तिवाड़ी
आदर्श नगर से रवि नेयर या अशोक परनामी
किशनगढ़बास से रामहेत यादव
राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ से बनाराम मीणा
सरदारशहर से राजकुमार रिणवा
करौली से दर्शन गुर्जर
सिकराय से विक्रम बंशीवाल