राजस्थान: नगर निगमों में उप-महापौर के चुनाव खत्म, चार में कांग्रेस, दो में बीजेपी के डिप्टी मेयर

तीन निगमों में मुस्लिम समाज के उम्मीदवार बने उप-महापौर, कोटा दक्षिण में बराबरी पर छूटा मुकाबला, बाद में लॉटरी द्वारा हुआ फैसला, चार में कांग्रेस और दो निगमों में हैं बीजेपी के बोर्ड

Rajasthan Nagar Nigam
Rajasthan Nagar Nigam

Politalks.News/NagarNigam. प्रदेश के सभी 6 नगर निगमों में उप-महापौर के चुनाव पूरे हो गए हैं. जयपुर हैरिटेज, ग्रेटर, जोधपुर उत्तर, दक्षिण और कोटा उत्तर, दक्षिण नगर निगमों में डिप्टी मेयर चुन लिए गए. 6 नगर निगमों में दो में बीजेपी और चार में कांग्रेस के बोर्ड हैं. इसी तरह दो निगमों में बीजेपी तो शेष चार में कांग्रेस के मेयर और डिप्टी मेयर चुने गए हैं. कोटा दक्षिण में मुकाबला काफी रोचक रहा. यहां मुकाबला बराबर होने के बाद डिप्टी मेयर का निर्णय लॉटरी से हुआ जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी. बीते रोज महापौर का चुनाव हुआ जिसमें चार निगमों में कांग्रेस और दो में बीजेपी के मेयर निर्वाचित हुए.

जयपुर हैरिटेज से कांग्रेस के असलम फारूखी ने 12 वोटों से जीत दर्ज की. फारूखी को चुनाव में 56 वोट मिले, जबकि बीजेपी भाजपा के महेन्द्र कुमार को 44 वोट हासिल हुए. फारूखी वार्ड 29 से पार्षद हैं जबकि महेन्द्र कुमार वार्ड 96 से पार्षद हैं. यहां से कांग्रेस की मुनेश गुर्जर महापौर चुनी गई हैं. जयपुर ग्रेटर में बीजेपी के पुनीत कर्णावत निर्विरोध उपमहापौर बने. कांग्रेस ने नगर निगम ग्रेटर से अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था, जिसके कारण भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध चुने गए. कर्नाणत वार्ड 128 से पार्षद हैं. जयपुर ग्रेटर से बीजेपी की सौम्या गुर्जर महापौर हैं.

यह भी पढ़ें: नगर निगम चुनावों में कांग्रेस ने मारी बाजी, छः में से चार पर कांग्रेस का कब्जा, दो में बने बीजेपी के महापौर

बात करें जोधपुर नगर निगम की. जोधपुर उत्तर से कांग्रेस के अब्दुल करीम जॉनी उप-महापौर निर्वाचित हुए हैं. वहीं दक्षिण से बीजेपी के किशन लड्ढा डिप्टी मेयर बने हैं. जोधपुर उत्तर से कांग्रेस की कुंती देवड़ा और दक्षिण से बीजेपी की विनीता सेठ महापौर हैं.

कोटा उत्तर से उप महापौर की रेस में कांग्रेस के सोनू कुरैशी ने बाजी मारी है. उन्हें 50 वोट मिले. एक तरफा मुकाबला होने के चलते बीजेपी ने यहां अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा. कोटा उत्तर में कांग्रेस की मंजू मेहरा महापौर हैं. वहीं कोटा दक्षिण में कांटे की टक्कर रही. यहां मुकाबला कांग्रेस के पवन मीणा और बीजेपी के योगेंद्र खिंची में था. दोनों उम्मीदवारों को 40-40 वोट मिले. बाद में फैसला लॉटरी से हुआ जिसमें पवन मीणा ने बाजी मारी. वार्ड नम्बर 8 से चुनाव जीते पवन मीणा को कोटा दक्षिण का डिप्टी मेयर घोषित किया गया. कोटा दक्षिण से कांग्रेस के राजीव अग्रवाल महापौर हैं.

Leave a Reply