राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर आज हो रही ईडी की सर्च, इस मामले को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने उनके घर के बाहर मौजूद समर्थकों और पत्रकारों से कहा- जो ऑफिसर आए हैं वह कर रहे हैं अपना काम आराम से, हमें कोई तकलीफ नहीं, इनके पास जो निर्देश है उसके अनुसार ये कर रहे हैं कार्रवाई, जानकारी ले रहे हैं, हम ईमानदारी के साथ दे रहे हैं जानकारी, ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से अपने को उत्तेजना में आने की है आवश्यकता, मैं निवेदन करता हूं हमको बना कर रखना है धैर्य, यह अपनी प्रक्रिया कर रहे हैं पूरी, इन्हें जो पूछना होगा हम पूरा परिवार इन्हें बताने के लिए हैं तैयार, आप नारेबाजी नहीं करें, किसी भी प्रकार की चिंता करने की घबराने और डरने की नहीं है आवश्यकता, किसी भी प्रकार की चिंता करने की नहीं है कोई बात, यह लोग आराम से कर रहे हैं अपना काम, मुझे एक परसेंट भी किसी भी प्रकार की नहीं है कोई तकलीफ, आपको गोविंद सिंह डोटासरा पर जो भरोसा था उसे रखो कायम, जो लोग आए हैं वह लोग अपना काम अपनी नौकरी के हिसाब से करने आए हैं, उन्हें अपना काम करने दो, कोई भी कोई हल्ला बाजी कुछ नहीं करेगा, इनका जो काम है इन्हें करने दो