राजस्थान में भाजपा ने 15 प्रत्याशियों की पांचवी सूची की जारी, हनुमानगढ़ से अमित चौधरी, कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, सरदारशहर से राजकुमार रिणवा, शाहपुरा से उपेन यादव, सिविल लाइंस गोपाल शर्मा, किशनपोल से चंद्र मोहन बटवाडा, आदर्श नगर से रवि नैय्यर, भरतपुर से विजय बंसल, राजाखेड़ा से नीरजा अशोक शर्मा, मसूदा से अभिषेक सिंह, शेरगढ़ से बाबू सिंह राठौड़, मावली से केजी पालीवाल, पीपल्दा से प्रेमचंद गोचर, कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल, बारां-अटरू से राधेश्याम बैरवा को मिला टिकट