khiladi lal bairrwa
khiladi lal bairrwa

प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बसेड़ी से टिकट कटने पर विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने दिया राजस्थान एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को बैरवा ने भेजा इस्तीफा, टिकट कटने से नाराज हैं खिलाड़ी लाल बैरवा, खिलाड़ी लाल बैरवा माने जाते है सचिन पायलट के करीबी, वहीं प्रेस वार्ता करते हुए बैरवा ने कहा- कुर्सी किसी की परमानेंट नहीं होती, मैंने धारीवाल के उस बयान का विरोध किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि कौन होता आलाकमान ?, पार्टी में दलितों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया, जो आदमी आज तक चुनाव नहीं जीता उसे मेरा टिकट काट कर दिया गया, जिनकी रिटायरमेंट की उम्र है वह ख़ुद युवाओं की टिकट देने की करते है बात

Leave a Reply