मैडम राजे के करीबी विकास चौधरी कांग्रेस में हुए शामिल, किशनगढ़ से मिल सकता है टिकट

vikas choudhary
vikas choudhary

राजस्थान के अजमेर जिले की किशनगढ़ विधानसभा सीट का चुनाव हुआ रौचक, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबी भाजपा के विकास चौधरी अब बनेंगे कांग्रेस के उम्मीदवार, विकास चौधरी ने आज ज्वाइन की कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से भाजपा से नाराज चल रहे थे विकास चौधरी, भाजपा के टिकट पर विकास चौधरी ने लड़ा था पिछला विधानसभा चुनाव, आज झुंझुनूं में आयोजित हुई प्रियंका गांधी की सभा में विकास चौधरी ने ज्वाइन की कांग्रेस, सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चा भी है कि विकास चौधरी को कांग्रेस ज्वाइन कराने में सचिन पायलट की रही है अहम भूमिका, विकास चौधरी की कांग्रेस में एंट्री से नाराज है किशनगढ़ के स्थानीय कांग्रेस नेता, बीते दिनों मुस्लिम समुदाय को लेकर भी विकास चौधरी ने की थी विवादित बयानबाजी, ऐसे स्थानीय मुस्लिम कांग्रेस नेता भी है कांग्रेस से नाराज, अब किशनगढ़ से कांग्रेस दे सकती विकास चौधरी को टिकट

Google search engine

Leave a Reply