राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, सभी को टकटकी लगाए है कांग्रेस की पहली लिस्ट आने का इंतजार, सुबह से हो रही थी चर्चा कि आज शाम तक आ सकती है कांग्रेस की पहली सूची, लेकिन शाम होते होते अब राजस्थान कि राजनीति में होने लगी एक और चर्चा, आज नहीं जारी होगी कांग्रेस की पहली लिस्ट, कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची अब कल शाम को या 20 अक्टूबर के बाद होगी जारी, ऐसा इसलिए भी क्योंकि प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को आ रही है दौसा, ERCP के मुद्दे पर दौसा में करेंगी एक जनसभा मो संबोधित, ऐसे में अगर आज या कल होगी सूची जारी, तो जिनका टिकट कटेगा उनके समर्थक कर सकते है प्रियंका गांधी के सामने विरोध, इसलिए माना जा रहा है कि लिस्ट आएगी अब 20 अक्टूबर के बाद ही, हालांकि कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के अनुसार जिनके नाम हो चुके है फाइनल उनको दे दी गई है जानकारी