राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर को लेकर कांग्रेस ने 23 प्रत्याशियों की छठी सूची की जारी, संगरिया से अभिमन्यु पूनिया, भादरा से अजीत बेनीवाल, डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा, पिलानी से प्रीतराम काला, दातारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह, शाहपुरा से मनीष यादव, चोमू से डॉक्टर शिखा मिल बराला, आमेर से प्रशांत शर्मा, जमवारामगढ़ से गोपाल लाल मीणा, हवामहल से आर आर तिवारी, विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल, अलवर अर्बन से अजय अग्रवाल, भरतपुर सीट पर आरएलडी गठबंधन के साथ कांग्रेस लड़ेगी चुनाव, वहीं मालपुरा से घासीलाल चौधरी, मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि, फलोदी से प्रकाश छंगाणी, लोहावट से किशना राम विश्नोई, शेरगढ़ से मीना कंवर, सूरसागर से शहजाद खान, आहोर से सरोज चौधरी, चौरासी से ताराचंद भगोरा, भीलवाड़ा से ओम नारायणीवाल, लाडपुरा से निजामुद्दीन गुड्डू को उतारा मैदान में