pilot on gehlot
pilot on gehlot

गहलोत से दिल मिलने और 25 सितंबर की घटना पर बोले बोले सचिन पायलट, एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा- अगर कहीं है बिखराव, कहीं है खिंचाव, तो है भाजपा के अंदर, हमारी पार्टी में हमें जो कहना-सुनना था, उसके बारे में हमारी खुले मंच पर हो चुकी है बात, राहुल गांधी और खरगे साहब के सामने हमने खुलकर की है बात, मुझे जो उन्होंने कहा उसे मैं एक सुझाव और मानता हूं निर्देश, जो घटनाक्रम बीते वर्ष 25 सितंबर को जयपुर में हुआ, उसे मुझे माफ कर, भूलकर बढ़ना है आगे, क्योंकि जो समय बीत गया वह नहीं आएगा वापस, देश की जनता कांग्रेस से करती है उम्मीद, कांग्रेस जब देश में आएगी, जब राज्यों में कांग्रेस होगी मजबूत, राज्यों में कांग्रेस जब आएगी, जब हम मिलकर करेंगे काम, इस ध्येय को लेकर हम कांग्रेस को रिपीट करने को लेकर मिलकर करेंगे काम

Leave a Reply