कांग्रेस से जुडी इस वक्त की बड़ी खबर, जयपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध पहुंचा दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में, कुछ ही देर में दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में शुरू होगी स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक, इस बैठक में प्रत्याशियों की पहली सूची को लेकर होगा गहन मंथन, मंत्री जाहिदा खान के विरोध में कांग्रेस के दफ़्तर में जोरदार विरोध और नारेबाजी जारी, यह विरोध प्रदर्शन AICC में ठीक उस समय हुआ जब मंत्री जाहिदा खान, भंवर जितेंद्र सिंह से कर रही थी मुलाकात, कार्यकर्ता जाहिदा खान को टिकट नहीं देने की कर रहे है मांग, वहीं वायरल हुए वीडियो में कार्यकर्ता नारे लगाते हुए बोल रहे है कि जाहिदा हटाओ, कामां बचाओ, जाहिदा हटाओ कांग्रेस बचाओं, वहीं कल भी पीसीसी वॉर रूम के बाहर भी कामां के लोगों ने किया था विरोध प्रदर्शन