राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की जारी, पार्टी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने की प्रत्याशियों की घोषणा, निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा, देवली- उनियारा से डॉक्टर विक्रम सिंह गुर्जर, पुष्कर से अशोक सिंह रावत, मसूदा से सचिन जैन सांखला, डीग-कुम्हेर से इंजीनियर मनु देव सिनसिनी, जमवारामगढ़ से डॉक्टर रमेश सोलंकी, नामकाथाना से राजेश कुमार मीणा भाईडा, दूदू से एडवोकेट हनुमान प्रसाद बैरवा, कोटपूतली से सतीश कुमार मांडैया, दातारामगढ़ से महावीर बिजारणिया, लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया को दिया टिकट