राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी, उदयपुरवाटी से भगवान राम सैनी, खेतड़ी से मनीषा गुर्जर, धोद से जगदीश धनोदिया, झोटवाड़ा से अभिषेक चौधरी, चाकसू से वेद प्रकाश सोलंकी, कामां से जाहिदा खान, बाड़ी से प्रशांत सिंह परमार, टोडाभीम से घनश्याम मेहर, अजमेर नॉर्थ से महेंद्र सिंह रलावता, नागौर से हरेंद्र मिर्धा, खींवसर से तेजपाल मिर्धा, सुमेरपुर से हरिशंकर मेवाड़ा, गुडा मालानी से सोनाराम चौधरी, चित्तौड़गढ़ से सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, शाहपुरा से नरेंद्र कुमार रैगर, पीपल्दा से चेतन पटेल, कोटा नॉर्थ से शांति धारीवाल, कोटा साउथ से राखी गौतम, रामगंज मंडी से महेंद्र राजोरिया, किशनगंज से निर्मला सहरिया, झालरापाटन से रामलाल चौहान को मिला टिकट
होम ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी, 21 प्रत्याशियों को मिला टिकट,...