राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने पांच प्रत्याशियों की पांचवी सूची की जारी, फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम मेघवाल, पोकरण से साले मोहम्मद, आसींद से हंगामी लाल मेवाड़ा, जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मिला टिकट, इससे पहले कांग्रेस पहली सूची में 33, दूसरी में 43, तीसरी में 19, चौथी में 56 वहीं अब 5 नामों ही हुई है घोषणा, ऐसे में अब तक कांग्रेस राजस्थान में 156 विधानसभा उम्मीदवारों की कर चुकी है घोषणा, वहीं भाजपा में अब तक 124 प्रत्याशियों की ही हुई है घोषणा