राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कई बड़े नेता BJP में हो रहे शामिल, जयपुर से पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, डॉ हरिसिंह सारण, सावरमल मेहरिया, जयपाल सिंह हुए भाजपा में शामिल, वही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा- प्रधानमंत्री मोदी के नतृत्व में लोगों का विश्वास, पीएम मोदी की गारंटी में लोगों का है विश्वास, मैं आज भाजपा में शामिल हो रहे लोगों का करता हूं स्वागत,, कांग्रेस की गारंटी को लोगों ने मानना बंद कर दिया, लोगों को भरोसा मोदी की गारंटी पर है, मैं मुख्यमंत्री गहलोत के ईडी को लेकर दिए बयान की करता हूं निंदा, जिन्होंने भ्रस्टाचार रोकने वालों पर दिया है बयान