राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले प्रदेश में जारी है ED की कार्रवाई, आज पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा के घर पड़ा था ED का छापा, इसे लेकर अब तेज हुई सियासत, बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर साध रहे है निशाना, वही इसी सिलसले में बीजेपी राजस्थान के एक्स(ट्विटर) पेज से किया गया था एक ट्वीट, साथ ही एक फोटो की गई थी पोस्ट, लेकिन कुछ ही देर में बीजेपी ने वो ट्वीट और पोस्टर को किया डिलीट, पोस्टर में लिखा था कि Rajasthan congress Present’s Gangs of पेपर लीक, इसके निचे लिखा था कि ये डर अच्छा है, वही इसके साथ ही यह भी लिखा था कि PRODUCER राहुल गांधी, सोनिया गांधी, DIRECTOR अशोक गहलोत, RELEASING ON 3 dec , इस पोस्टर में सीएम गहलोत के हाथ में दिखाई गई बंदूक, जिसमे से उठ रहा है धुआँ, वही गहलोत के पीछे दिखाया गया डोटासरा को, डोटासरा के हाथ में भी दिखाई गई है बंदूक, और हवा में उड़ते हुए दिखाए पेपर लीक के पेज, अब यह पोस्टर बीजेपी ने कर दिया अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट, जिन्होंने लिए है स्क्रीनशॉट वो कर रहे है अब पोस्टर को वायरल