राजस्थान में भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची हो रही वायरल, कुल 9 प्रत्याशियों के नाम की फर्जी सूची हो रही वायरल, सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही फर्जी सूची, इस सूची को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा- यह सूची है गलत, यह है कांग्रेस की शरारत, इस फर्जी सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री व जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत को पार्टी ने उतारा है मुख्यमंत्री गहलोत की सात सरदारपुरा से, सूची में शामिल हैं मनीष यादव और रविंद्र भाटी का नाम भी, मनीष यादव हैं शाहपुरा के कांग्रेसी नेता, मनीष और रविंद्र दोनों ही नहीं है भाजपा में शामिल, ऐसे में वायरल सूची का फर्जीवाड़ा हुआ साबित, वहीं इस सूची को लेकर राजस्थान भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची की प्रतीक्षा अभी रखिए जारी, माना हमारे जिताऊ कैंडिडेट्स की प्रतीक्षा कर रहा है पूरा राजस्थान, लेकिन हमको नक्कालों से रहना है सावधान