राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, सोशल मीडिया पर हो रही है एक चर्चा, कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले अब कहा जा रहा है की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले, शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ का आलाकमान ने काट दिया है टिकट, 25 सितंबर की घटना का हवाला देते हुए आलाकमान ने काट दिया है टिकट, सूत्रों के अनुसार आलाकमान नहीं भुला है 25 सितंबर की घटना, इसलिए धारीवाल, जोशी और राठौड़ को दी सजा, वहीं टिकट के लिए महेश जोशी पिछले कई दिनों से लगा रहे थे दिल्ली की दौड़, AICC में जोशी कर रहे थे टिकट लिए भागमभाग, वहीं महेश जोशी और शांति धारीवाल के पुत्र को भी टिकट नहीं मिलने की जानकारी आ रही है सामने, हालांकि पॉलिटॉक्स नहीं करता इस बात की पुष्टि, आने वाले एक दो दिनों में सभी तस्वीरें होगी साफ़, बाकि राजनीति में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता