राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का दौर लगातार जारी, अब कांग्रेस ने बीजेपी को दिया झटका, BJP का साथ छोड़ साध्वी अनादि सरस्वती ने ज्वॉइन की कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री गहलोत ने कराई साध्वी को कांग्रेस ज्वॉइन, PCC वॉर रूम हुआ जॉइनिंग कार्यक्रम, वही इस दौरान साध्वी अनादि सरस्वती ने कहा- आज है हमारे जीवन का बड़ा क्रांतिकारी दिन, इस दौरान अनादि सरस्वती ने गहलोत सरकार की तारीफ की, कह – जीवन का लक्ष्य मानव मात्र की सेवा होनी चाहिए, मैं धन्यवाद देती हूं मुझे कांग्रेस परिवार से जुड़ने का दिया मौका, गौमाता की सेवा करने वाला होता है गौभक्त, धर्म की पहचान कर्म से है, आडंबर से बचना चाहिए, हम डंके की चोट पर राजस्थान में बनाएंगे कांग्रेस की सरकार