राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों की तीसरी सूची हुई जारी, कांग्रेस ने 19 प्रत्याशियों की तीसरी सूची की जारी, तारानगर से नरेंद्र बुडानिया, रतनगढ़ से पूसाराम गोदारा, सूरजगढ़ से श्रवण कुमार, सीकर से राजेंद्र पारीक, बगरू से गंगा देवी वर्मा, नगर से वाजिद अली, धौलपुर से शोभा रानी कुशवाहा, करौली से लखन सिंह मीणा, सपोटरा से रमेश चंद्र मीणा, बांदीकुई से गजराज खटाना, गंगापुर से रामकेश मीणा, देवली-उनियारा से हरिश्चंद्र मीणा, मसूदा से राकेश पारीक, पचपदरा से मदन प्रजापत, रेवदर से मोतीराम कोली, झाडोल से हीरालाल दरांगी, सहाड़ा से राजेंद्र त्रिवेदी, केशोरायपाटन से सी एल प्रेमी बैरवा, बारां-अटरू से पानाचंद मेघवाल को मिला टिकट