राजस्थान की राजनीति में मतदान से पहले एक बार फिर बाहर निकला लाल डायरी का जिन्न, गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री व उदयपुरवाटी से शिवसेना के प्रत्याशी राजेंद्र गुढ़ा ने बीते दिन कुछ पन्ने और किये थे शेयर, जिसमें आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने किया सरकार रिपीट न होने का जिक्र, वजह मुख्यमंत्री गहलोत को बताया, वहीं इसे लेकर आज पीसीसी में सीएम गहलोत से पूछा सवाल तो उन्होंने कहा- यह गृह मंत्रालय में षड्यंत्र हुआ, लाल डायरी का नाम रखा गया, हमारे मंत्री से बात करके बीजेपी के नेताओं ने षड्यंत्र रचा, एक तरफ मणिपुर जल रहा था, एक बार प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह मणिपुर नहीं गए, वहाँ आग लगी हुई थी, सदन में आवाज उठाई जा रही थी, मुद्दे से गुमराह करने के लिए यहां लाल डायरी का रचा गया षड्यंत्र, लाल डायरी के पन्ने आ रहे है, जा रहे है, हमारी कोशिश है सरकार कैसे आए, भाजपा के लोग फासिस्ट लोग है