राजस्थान विधानसभा चुनाव से जुड़ी रौचक खबर, भाजपा से बागी हुए यूनुस खान व चंद्रभान आक्या जीते चुनाव, डीडवाना से यूनुस खान ने कांग्रेस के चेतन डूडी को हराया, वहीं चित्तौड़गढ़ से भाजपा से बागी हुए चंद्रभान आक्या ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को हराया, वहीं भाजपा के प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी की जमानत हुई जब्त