राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा ने जारी किया अपना संकल्प पत्र, भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किए कई बड़े वादें, भाजपा का संकल्प पत्र जयपुर में पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा ने किया जारी, इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सतीश पूनियां सहित कई दिग्गज नेता रहे मौजूद, वहीं इस दौरान JP नड्डा ने कहा- हमारा संकल्प पत्र तीन बातों पर है आधारित, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, महिलाओं का सम्मान, गरीबों और दलितों का ध्यान, इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना, महिलाओं को ध्यान रखते हुए हर जिले महिला थाना ओर हर थाने में महिला डेस्क खोली जाएगी, शहरों में एंटी रोमियों दल बनाये जाएंगे, 12 वी पास लड़कियों को स्कूटी देंगे, केजी टू पीजी निशुल्क शिक्षा की होगी व्यवस्था, 6 लाख ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के लिए ट्रेनिंग देंगे, हमारी सरकार आने पर पपरलीक व भ्रस्टाचार के मामलों को लेकर SIT का किया जाएगा गठन, दोषियों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई, वही किसानों के लिए भाजपा ने वादा किया है कि गेहूं की फसल 2700 रुपए प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी, इसके साथ ही जिन किसानों की जमीन कुर्क हो गई है, उन्हें मुआवजा देने के लिए एक कमेटी बनवाई जाएगी, वहीं मेरिट में आने वाली छात्राओं को 12वीं के बाद फ्री स्कूटी दी जाएगी, घोषणा पत्र जारी करते हुए नड्डा ने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा- राजस्थान में पेपर लीक के बने हैं रिकॉर्ड, वृद्ध पेंशन योजना में भी 450 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के परिवार का 11 हजार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट फैमिली से रिसीव हुआ है, यह बताता है कि कांग्रेस किस तरह से परिवारवाद-भ्रष्टाचार को बढ़ाती है