BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

राजस्थान कांग्रेस से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस की लिस्ट जारी होने से पहले ही अब होने लगे वर्त्तमान विधायकों के विरोध, विधायक के खुद के क्षेत्र में होने लगे है जोरदार विरोध, जाहिदा खान के बाद अब बगरू विधायक गंगा देवी का होने लगा विरोध, बगरू सीट मानी जाती है कांग्रेस की सुरक्षित सीट, बगरू में कल विधायक गंगा देवी के खिलाफ उनके ही क्षेत्र में कई जगहों पर हुई जमकर नारेबाजी, इसके वीडियो अब सोशल मीडिया पर होने लगे है वायरल, वायरल वीडियो में नारा लग रहा है कि- ‘गंगा भगाओ, बगरू बचाओ’, गंगा देवी दूसरी बार यहां से हैं विधायक, वहीं लोगों का कहना है कि चुनाव के समय वोट मांगने आ जाती है गंगा देवी, विधायक बनने के बाद गंगा देवी नहीं कराती हैं लोगों का काम, वहीं दूसरी तरफ इस बार बगरू विधानसभा सीट से बड़ी संख्या में लोग मांग रहे हैं टिकट, चुनाव से पहले और कांग्रेस की लिस्ट आने से पहले इस सीट पर गरमा गया है माहौल

Leave a Reply