राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, राजस्थान में एक और हुआ नई पार्टी का हुआ गठन, बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव ने बनाई नई पार्टी, बलजीत यादव ने नए राजनीतिक दल ‘राष्ट्रीय जनता सेना’ का किया है गठन, वहीं चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय जनता सेना को ‘टॉर्च’ दिया है चुनाव चिन्ह, अब बलजीत यादव अपनी पार्टी से लड़ेंगे चुनाव, वहीं बलजीत यादव ने मीडिया से कहा- अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता सेना प्रदेश की पूरी 200 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, राजस्थान में राष्ट्रीय जनता सेना की सरकार बना कर के हम करेंगे जनता की सेवा, हमारी जो मांगे और मुद्दे थे जो पुरे नहीं हुए उन सब को हम करेंगे पूरा