राजस्थान से जुडी बड़ी खबर, मतदान से पहले राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, सीएम गहलोत ने पोस्ट की एक तस्वीर, इसके साथ ही लिखा एक कैप्शन, गहलोत ने लिखा- क्योंकि दिल है राजस्थानी!, इसके साथ सीएम गहलोत फोटो में राजस्थान के नक़्शे को लगा लगा रहे है गले, और निचे लिखा- दिल है राजस्थानी, अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल, कांग्रेस समर्थक मतदान से पहले लगा रहे है अपनी प्रोफाइल में यह फोटो, बता दें प्रदेश में कल सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू और शाम 6 बजे तक डालें जाएंगे वोट, इस बार प्रदेश की 199 सीटों के लिए हो रहे है चुनाव



























