ED की रेड के बाद मां से लिपटकर फूट-फूट कर रोए हुड़ला, किरोड़ी मीणा को दे दी ये बड़ी चेतावनी

Hudla on kirodi
Hudla on kirodi

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर , कल राजस्थान में ईडी की टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधायक ओम प्रकाश हुडला के परिसरों में की थी छापेमारी, वही शाम को ईडी के जाने के बाद का ओम प्रकाश हुडला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, जिसमें वह मां से लिपटकर रोते दिख रहे हैं, हुडला रोते हुए कह रहे हैं कि एक शेरनी ने शेर पैदा किया है, आज इस मां का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आ रहा हूं या तो मुझे मौत दे देना या मुझे जीत देना, दोनों में से एक काम कर देना, इतना ही नहीं हुड़ला ने बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा को चेतावनी देते हुए कहा- अपराध साबित हो जाए तो मैं आत्महत्या कर लूँगा नहीं तो किरोड़ी लाल मीणा आप जीना छोड़ देना, ईडी की रेड करवाकर किरोड़ी लाल मीणा साहब आपने किया है पाप, आपको भगवान माफ नहीं करेगा, हिम्मत है तो जंग में आ जाना, अब हुड़ला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Google search engine